-->
जब 'कॉप्स ऑन व्हील्स'  मुहिम शुरू करने के लिए डीसीपी ने चलाई साईकिल

जब 'कॉप्स ऑन व्हील्स' मुहिम शुरू करने के लिए डीसीपी ने चलाई साईकिल

 



सुनील वर्मा

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अब पुलिसकर्मी साइकिल पर भी पेट्रोलिंग  करते नजर आएंगे। दिल की पुलिस  ने आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट से कॉप्स ऑन व्हील्स  मुहिम की शुरुआत करते हुए एक नई पहल की है। इसका मकसद इलाके के लोगों से फ्रेंडली होना और स्ट्रीट क्राइम को रोकना है।

आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी गौरव शर्मा, एससीपी और एसएचओ व अन्य स्टाफ ने करीब 80 साइकिलों पर सवार होकर समयपुर बादली थाना इलाके में न केवल गश्त की बल्कि लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को भी सुना। उन्होंने बताया कि अब पुलिसकर्मी थाने में खाली समय व्यतीत करने के बजाय लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानियों को दूर करेंगे।


जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रोजाना समय-समय पर पुलिसकर्मी साइकिल पर सवार होकर सड़कों से लेकर तंग गलियों और मोहल्लों में गश्त करेंगे। इस दौरान वे लोगों की समस्याओं को भी सुनकर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार, इस मुहिम के चलते इलाके के पार्क, प्ले ग्राउंड्स में एंटी सोशल एलीमेंट की गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगेगी।

Related Posts

0 Response to "जब 'कॉप्स ऑन व्हील्स' मुहिम शुरू करने के लिए डीसीपी ने चलाई साईकिल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article